निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ‘असत्यापित’ और गलत बयान देने के लिए प्रियंका को नोटिस भेजा

निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ‘असत्यापित’ और गलत बयान देने के लिए प्रियंका को नोटिस भेजा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2023 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 14, 2023 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में कथित रूप से असत्यापित और गलत बयान देने के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिकायत की थी कि प्रियंका ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ‘झूठे’ और ‘असत्यापित’ बयान दिए थे।

भाजपा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रियंका से बृहस्पतिवार रात आठ बजे तक अपने बयान पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

आयोग को दी गई शिकायत में भाजपा ने प्रियंका पर यह ‘निराधार और झूठा’ दावा करने का आरोप लगाया था कि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) का निजीकरण कर दिया है।

प्रियंका ने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को अपने उद्योगपति दोस्तों को दे दिया है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप