निर्वाचन आयोग ने बिहार से ‘बीएलओ’ के नए बैच को प्रशिक्षित किया

निर्वाचन आयोग ने बिहार से ‘बीएलओ’ के नए बैच को प्रशिक्षित किया

निर्वाचन आयोग ने बिहार से ‘बीएलओ’ के नए बैच को प्रशिक्षित किया
Modified Date: April 23, 2025 / 07:06 pm IST
Published Date: April 23, 2025 7:06 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) बिहार के बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ) के एक नए बैच को प्रशिक्षण दे रहा है।

प्रदेश में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है।

इस चुनावी राज्य से प्रशिक्षित होने वाला यह तीसरा बीएलओ बैच है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के 229 बीएलओ, 12 मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) और दो जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 ⁠

आयोग ने कहा कि राज्य पुलिस नोडल अधिकारियों (एसपीएनओ) और बिहार के पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी बुधवार को शुरू हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने निर्वाचन आयुक्त विवेक जोशी की उपस्थिति में किया और उसके बाद प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।

बीएलओ को वैधानिक ढांचे के अनुसार उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराने और उन्हें त्रुटिरहित मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण की योजना बनाई गई है।

अब तक बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के 555 बीएलओ और बिहार के 10 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के 279 बूथ-स्तरीय एजेंटों (बीएलए -1) को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

भाषा हक हक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में