Lok Sabha Chunav 2024 : चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, DGP को तत्काल हटाने के दिए निर्देश, जानें क्या है वजह
चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, DGP को तत्काल हटाने के दिए निर्देश, Election Commission's big action, instructions given to immediately remove DGP
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने रविवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के वी राजेंद्रनाथ रेड्डी को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने का आदेश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने राज्य सरकार से रिक्त पद को भरने के लिए महानिदेशक स्तर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन पात्र अधिकारियों के नाम सोमवार तक सौंपने को कहा है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए चुनाव एक साथ 13 मई को होंगे। मतगणना चार जून को होगी।

Facebook



