Pawan Khera: एक से अधिक आईडी कार्ड रखने मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस, दिल्ली EC ने मांगा जवाब
Pawan Khera: एक से अधिक आईडी कार्ड रखने मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को नोटिस, दिल्ली EC ने मांगा जवाब
Pawan Khera | Image Source : ANI X Handle
नई दिल्ली: Pawan Khera एक से ज्यादा आईडी कार्ड रखने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक्टिव वोटर आईडी कार्ड मौजूद हैं। जिसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारी ने पवन खेड़ा को नोटिस किया है और जवाब मांगा है।
Pawan Khera मिली जानकारी के अनुसार, पवन खेड़ा का नाम दो विधानसभा में दर्ज है। मामले में चुनाव आयोग ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी कर दिया है। आयोग ने इसके लिए खेड़ा को 8 सितंबर तक का समय दिया है। 8 सितंबर को आयोग ने खेड़ा को अपने ऑफिस बुलाया है।
Notice to Shri Pawan Khera for getting himself registered in Electoral Roll of more than one constituency. pic.twitter.com/o6AZcXc138
— District Election Office, New Delhi District (@DEO_NDD) September 2, 2025

Facebook



