राजग व क्षेत्रीय दलों के बीच सीधा मुकाबला होने के चलते चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होने की संभावना: आजाद |

राजग व क्षेत्रीय दलों के बीच सीधा मुकाबला होने के चलते चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होने की संभावना: आजाद

राजग व क्षेत्रीय दलों के बीच सीधा मुकाबला होने के चलते चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होने की संभावना: आजाद

:   Modified Date:  April 22, 2024 / 09:06 PM IST, Published Date : April 22, 2024/9:06 pm IST

(फोटो के साथ)

अनंतनाग, 22 अप्रैल (भाषा) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि संसदीय चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं क्योंकि देश के कई हिस्सों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और क्षेत्रीय दलों के बीच सीधा मुकाबला है।

कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा, ‘‘ चूंकि महज तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, अन्य राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रीय दल हैं। इसलिए मुकाबला उनसे है। लिहाजा, परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।”

आजाद ने कहा कि वह न तो राजग और न ही ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में हैं।

आजाद ने अनंतनाग में पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम पर्रे के रोडशो के दौरान पत्रकारों से यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा, “हर जगह एक जैसा मुकाबला नहीं है। प्रत्येक राज्य में यह अलग है। अधिकतर स्थानों पर राजग और राजनीतिक दलों के बीच सीधा मुकाबला है। जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है।”

आजाद ने कहा, “मुझे पता है कि कौन सा क्षेत्र या राज्य किस पार्टी का समर्थन करता है। लेकिन मैं किसी भी पार्टी का पक्ष नहीं लेना चाहता और न ही किसी अन्य के खिलाफ कुछ कहना चाहता हूं। हम राजग या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) या फिर ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ नहीं हैं। हमारा कर्तव्य तटस्थ रहना है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव नतीजे अप्रत्याशित हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि नतीजे हमेशा अप्रत्याशित होते हैं।

इस बीच, डीपीएपी ने श्रीनगर के अपने जिला अध्यक्ष अमीर भट्ट को श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। भट्ट की उम्मीदवारी की घोषणा आजाद की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद की गई।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)