बिजली के तार की चपेट में आकर हाथी की मौत

बिजली के तार की चपेट में आकर हाथी की मौत

बिजली के तार की चपेट में आकर हाथी की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: September 22, 2021 2:11 am IST

सिमडेगा, 21 सितंबर (भाषा) झारखंड के सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के कुंदुरमुंडा टकबहार गांव में एक जंगली हाथी की बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।

सिमडेगा के मंडलीय वन अधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि जंगली हाथी की मृत्यु की सूचना ग्रामीणों ने मंगलवार को वन विभाग के अधिकारियों को दी, इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ पशुचिकित्सकों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने हाथी का अंत्य परीक्षण किया तथा अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं भी पूरी की गयीं और जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाकर उसे समुचित तरीके से दफनाया गया।

भाषा, सं इन्दु शोभना

 ⁠

शोभना


लेखक के बारे में