Pulwama Encounter News : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने आतंकवादियों को घेरा
Pulwama Encounter News : पुलवामा से जहां एक बार फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले
Jammu Kashmir Encounter
नई दिल्ली : Pulwama Encounter News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में पुलवामा से जहां एक बार फिर से एनकाउंटर शुरू हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर के बताया है कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन कर रहे हैं।
तलाशी अभियान जारी
Pulwama Encounter News : एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि, आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में निहामा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी और फिर दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया है कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अभी तक दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
VIDEO | An encounter breaks out between security forces and terrorists in Nihama area of Pulwama in Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/IMF2ksEtcA
— Press Trust of India (@PTI_News) June 3, 2024
सुरक्षाबलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा
Pulwama Encounter News : सुरक्षाबलों ने इससे पहले कुपवाड़ा में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए थे। यह बरामदगी ऑपरेशन कोट नाला में की गई थी। विशिष्ट इनपुट के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा के आवरा के घने वन क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, और हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था। इससे पहले 6 मई की तारीख को भारतीय सेना ने कुलगाम में 3 आतंकियों को मार गिराया था।

Facebook



