दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Modified Date: May 3, 2024 / 10:14 pm IST
Published Date: May 3, 2024 10:14 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में एक और गिरफ्तारी की है और विनोद चौहान नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चौहान पर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आप के चुनाव अभियान के लिए ‘साउथ ग्रुप’ द्वारा दी गई कथित रिश्वत के माध्यम से नकद धन हस्तांतरित करने का आरोप है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है।

 ⁠

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी के सहयोगी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता, और कई शराब व्यवसायियों और अन्य को संघीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की सिफारिश की।

इसके बाद ईडी ने धन शोध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में