इंजीनियर की मौत: डेवलपर ने कहा, प्राधिकरण के विज्ञापनों पर आपत्ति जताने पर हटा दिए गए थे बैरिकेड

इंजीनियर की मौत: डेवलपर ने कहा, प्राधिकरण के विज्ञापनों पर आपत्ति जताने पर हटा दिए गए थे बैरिकेड

इंजीनियर की मौत: डेवलपर ने कहा, प्राधिकरण के विज्ञापनों पर आपत्ति जताने पर हटा दिए गए थे बैरिकेड
Modified Date: January 29, 2026 / 01:14 am IST
Published Date: January 29, 2026 1:14 am IST

नोएडा, 28 जनवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर 150 स्थित जिस भूखंड पर स्थित खाई में कार गिरने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई थी, उसके मालिक ने स्थानीय अदालत को सूचित किया है कि उस स्थान को पहले बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया था, लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने जुलाई 2021 में विज्ञापन वाले बैरिकेड हटाने का आदेश दिया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भूखंड के मालिक ने दलील दी कि कथित तौर पर अवैध विज्ञापन के लिए छह लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था।

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान ये विवरण सामने आए।

अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार लोगों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दीं और उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।

अधिकारी के अनुसार, डेवलपर ने अदालत को सूचित किया कि जनवरी 2021 में सेक्टर 150 में ‘नोएडा स्पोर्ट्स सिटी’ परियोजना पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद बैरिकेड्स हटाए गए थे।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में