बुलेट ट्रेन परियोजना का पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड 2029 तक खुल जाएगा: वैष्णव

बुलेट ट्रेन परियोजना का पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड 2029 तक खुल जाएगा: वैष्णव

बुलेट ट्रेन परियोजना का पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड 2029 तक खुल जाएगा: वैष्णव
Modified Date: September 27, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: September 27, 2025 1:29 pm IST

सूरत, 27 सितंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना का गुजरात के सूरत से बिलिमोरा के बीच तक का 50 किलोमीटर लंबा हिस्सा 2027 में खुलेगा और 2029 तक मुंबई से अहमदाबाद के बीच पूरे खंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि परिचालन शुरू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी मात्र दो घंटे सात मिनट में तय कर लेगी।

उन्होंने कहा कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना बहुत अच्छी तरह से प्रगति कर रही है।

 ⁠

वैष्णव ने निर्माणाधीन सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और पटरी बिछाने के कार्यों व इसके पहले ‘टर्नआउट इंस्टॉलेशन’ का निरीक्षण किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की समग्र प्रगति बहुत अच्छी है। सूरत और बिलिमोरा के बीच परियोजना का पहला 50 किलोमीटर का खंड 2027 तक खुल जाएगा। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। 2028 तक, पूरा ठाणे-अहमदाबाद खंड चालू हो जाएगा और 2029 तक पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड खुल जाएगा।’

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में