Entry of these vehicles will be banned in Rajdhani from October 1

राजधानी में एक अक्टूबर से इन गाड़ियों की एंट्री होगी बैन, सरकार ने जारी किया आदेश

Entry of these vehicles will be banned in Rajdhani from October 1, government issued order

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 23, 2022/9:01 pm IST

Entry of these vehicles will be banned in delhi; नई दिल्ली;राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला। प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए अक्टूबर से फरवरी तक मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। शहर में प्रदूषण की वजह से वायु की गुणवत्ता में गिरावट आई है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़े: ईरान में हिंसक प्रदर्शन जारी, सरकारी टेलीविजन ने मृतकों की संख्या 26 बताई

1 अक्टूबर से 28 फरवरी तक डीजल वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

Entry of these vehicles will be banned in delhi: बता दें कि ये आदेश सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर लागू होगा। हालांकि, कच्ची सब्जियां, फल, अनाज, दूध और ऐसी ही जरूरी वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही राजधानी में चलने वाली सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों के अलावा जरूरी सामान ले जा रहे डीजल से चलने वाले ट्रकों की एंट्री पर कोई रोक नहीं रहेगी. निजी वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सरकार ने ये फैसला लिया है। ताकि वातावरण की गुणवत्ता ठीक हो सके।

 
Flowers