EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी के उत्साह के साथ जानें EPFO के नए नियम.. पहली नौकरी लगते ही करें ये काम,, नहीं तो आयेंगी मुश्किलें
Know the new rules of EPFO with the excitement of the first job.. Do this work as soon as you get your first job, otherwise you will face difficulties
EPFO new rules for first job
EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी आपको उत्साह, घबराहट और थोड़ी बेचैनी एक साथ महसूस कराती है क्यूंकि पहली नौकरी सबके लिए खास होती है। आप पहली बार आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस करते हैं और जिम्मेदारी समझते हैं। जब आप पहली नौकरी शुरू करते हैं, तो आपके मन में बहुत सारी चीजें रहती हैं। जैसे कि ऑफिस कैसा होगा, बाॅस कैसा होगा? लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो भविष्य में आपके फायदे के लिए जरूरी हैं।
EPFO New Rules for first Job
पहली नौकरी में EPFO से जुड़ा एक ज़रूरी काम भी शामिल है। जिसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है। पहली नौकरी में जब पीएफ खाता खुलता है, तो साथ ही आपको UAN यानी Universal Account Number भी जारी होता है।
यह नंबर PF अकाउंट को मैनेज करने के काम आता है। UAN मिलने के बाद ही आप अपने PF बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और क्लेम्स को ऑनलाइन देख और मैनेज कर सकते हैं यां यूं कहें तो आपके सारे काम UAN से ही होते हैं।
EPFO New Rules for first Job
UAN के जरिए आपका PF अकाउंट हर जॉब में लगातार जुड़ा रहता है। अगर भविष्य में जॉब बदलते हैं, तो आपका PF अकाउंट नए जॉब में ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाता है। इससे पैसा जमा और सुरक्षित रहता है और आपको अलग-अलग अकाउंट मैनेज करने की जरूरत नहीं पड़ती।
EPFO New Rules for first Job
यदि आप पहली बार नौकरी कर रहे हैं तो जान लें कि आपको अपना उन UAN एक्टिव कराना जरूरी है। कंपनियां भी अब अपने कर्मचारियों का UAN जल्दी से जल्दी बनवाती हैं और उसके डिटेल्स दे देती हैं। उसके बाद UAN एक्टिव करने का काम आपका होता है।
UAN एक्टि करने के लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होता है। यहां आपको अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफिकेशन करना होता है। इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना होता है।
EPFO New Rules for first Job
जब आपका UAN एक्टिव हो जाता है, तो आप ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप से अपने अकाउंट की जानकारी देख सकते हैं। इसमें बैलेंस, पिछले जॉब्स का रिकॉर्ड और विड्रोल स्टेटस भी शामिल है। बिना UAN एक्टिव हुए आप पीएफ खाते से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर सकते।
———
Read more : यहाँ पढ़ें

Facebook



