Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

Now you can withdraw cash deposited in bank from Aadhaar card too? Know the limit and amazing method to withdraw cash here

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

Aadhar Card Money withdrawal

Modified Date: August 18, 2025 / 02:53 pm IST
Published Date: August 18, 2025 2:53 pm IST

Aadhar Card Money Withdrawal : आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। यह संख्या भारत में किसी भी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण है।
यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या कहीं गुम गया हैं तो परेशां मत होइए क्यूंकि अब इस जबरदस्त तरीके से आधार कार्ड से भी निकल सकते हैं बैंक से कैश..

Aadhar Card Money Withdrawal

जैसे की इस डिजिटल युग में अधिकांश लोग ऑनलाइन पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, फिर चाहे वो किसी को पैसे देने हो, किसी चीज़ का पेमेंट करना हो, मोबाइल रिचार्ज करना हो यां फिर बिजली का बिल भरना हो, सब कुछ बैठे बैठे ऑनलाइन मोबाइल अप्प से ही हो जाता है परन्तु कई जगह ऐसी होती हैं जहाँ ऑनलाइन ट्रांसक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है और हमें कैश की ज़रूरत पड़ती है ऐसे में हमें बैंक या फिर एटीएम जाना पड़ता है तो अब आपको जानकार ख़ुशी होगी कि यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हैं तो आप आधार कार्ड से भी बैंक से कैश निकल सकते हैं आईये जानते हैं कैसे.. ?

 ⁠

Aadhar Card Money Withdrawal

आधार कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं बैंक में जमा पैसा?
आधार कार्ड से आप बैंक में जमा पैसा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी एइपीएस (AePS) की मदद से निकाल सकते हैं। AePS यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है। इसके जरिए आप सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का यूज करके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं। इस सिस्टम में आपको न एटीएम कार्ड की जरूरत होती है, न कोई PIN या OTP डालने की जरूरत होती है और न ही बैंक की लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है। लेकिन जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

Aadhar Card Money Withdrawal

आधार कार्ड से ऐसे निकालें कैश.. 

1. नजदीकी बैंकिंग प्रतिनिधि (Banking Correspondent) या माइक्रो एटीएम पर जाएं: यह व्यक्ति किसी दुकान में या बैंक की मिनी ब्रांच में बैठा होता है, जिसे BC Agent भी कहते हैं. ये लोग पोर्टेबल मशीन (micro ATM) से ट्रांजैक्शन करते हैं।

2. अपना आधार नंबर दर्ज करें: BC Agent की मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।

3. फिंगरप्रिंट दें: एक फिंगरप्रिंट स्कैनर में अपनी उंगली रखें. यह आपकी पहचान को आधार डेटाबेस से मिलाएगा।

4. ट्रांजैक्शन का ऑप्शन चुनें: कैश विड्रॉल यानी पैसे निकालने का ऑप्शन चुनें।

5. राशि दर्ज करें: जितने रुपये निकालने हैं, वो दर्ज करें।

6. ट्रांजैक्शन पूरा करें: उंगली से पहचान होते ही पैसे आपको मिल जाएंगे. ट्रांजैक्शन का SMS आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ जाएगा।

Aadhar Card Money Withdrawal

AePS से पैसे निकालने के लिए जरूरी बातें
1. आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

2. सिर्फ वही खाता काम करेगा जो आधार से प्राइमरी अकाउंट के रूप में लिंक है।

3. ट्रांजैक्शन के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होती है, OTP या PIN की नहीं।

4. एक दिन में आप कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं, ये हर बैंक की अपनी लिमिट पर निर्भर करता है।

5. RBI ने कोई खास लिमिट नहीं लगाई है, लेकिन ज्यादातर बैंक सुरक्षा के लिए 50,000 तक की ही अनुमति देते हैं। यह लिमिट बदल भी सकती है, इसलिए अपने बैंक से जानकारी जरूर लें।

——-

Read more : यहाँ पढ़ें

Train Cancelled List : रेलवे का बड़ा फैसला.. कल से अगले कुछ दिनों तक रद्द हो रहीं हैं इस रुट्स की ट्रेने, यहाँ जाने स्टेटस एवं पूरी जानकारी

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.