Retire hone baad milegi jyada pension

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा ज्यादा पेंशन का लाभ! बस करना होगा ये काम

Retire hone baad milegi jyada pension सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी अधिक पेंशन, जल्द 3 मार्च से पहले ऐसे करें आवेदन

Edited By :   Modified Date:  February 7, 2023 / 03:10 PM IST, Published Date : February 7, 2023/3:07 pm IST

Retire hone baad milegi jyada pension: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने उच्च भविष्य निधि पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए अपने सदस्य पोर्टल में एक प्रावधान शुरू किया है। जिन कर्मचारियों के आवेदन पहले अस्वीकार कर दिए गए थे, उनके लिए आवेदन पत्र पोर्टल लिंक के माध्यम से उपलब्ध है। जो लोग 1 सितंबर 2014 से पहले रिटायर हुए हैं, वे पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। उनके पास आवेदन जमा करने के लिए 3 मार्च तक का समय है।

Retire hone baad milegi jyada pension: 29 दिसंबर 2022 को ईपीएफओ ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए अपना उद्घाटन आदेश प्रकाशित किया, जिसे 4 नवंबर, 2022 को प्रदान किया गया। ईपीएफओ के एक फैसले को गुरुवार को प्रकाशित किया गया था, जिसमें कहा गया था कि जिन आवेदकों की याचिकाओं को पहले खारिज कर दिया गया था, उनके पास उच्च पेंशन का विकल्प था। यह निर्णय आरसी गुप्ता बनाम क्षेत्रीय भविष्य निधि मामले (2016) के आलोक में लिया गया था।

Retire hone baad milegi jyada pension: पोर्टल में एक विकल्प में कहा गया है, ‘निर्णय के पैरा 44 (ix) में निहित निर्देश के अनुपालन में (01.09.2014 से पहले सेवानिवृत्ति के मामले में), विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन दाखिल करने की एक ऑनलाइन सुविधा एकीकृत पोर्टल सदस्य इंटरफेस पर उपलब्ध है।’ कर्मचारी विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं और अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने फिर किया सेल्फ गोल, कहा- ‘सीएम योगी धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग’

ये भी पढ़ें- अब बेटी की शादी की न करें चिंता, सरकार की इन योजनाओं का उठाएं लाभ, जानें मिलती है क्या सुविधा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें