COVID-19 New Advisory: फिर लौटा मास्क का दौर, सरकार ने सभी नागरिकों के लिए किया अनिवार्य, जारी हुई नई एडवाइजरी
फिर लौटा मास्क का दौर, सरकार ने सभी नागरिकों के लिए किया अनिवार्य, Era of masks is back again, Government has made it mandatory for all citizens
Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File
विजयवाड़ा: COVID-19 New Advisory: दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इस बार कोरोना के संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN1 और उसके सब-वेरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। नए वैरिएंट को लेकर भारत में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश में एहतियातन सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल, सिनेमा, पूजा स्थल और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
COVID-19 New Advisory: सरकार ने कहा है कि राज्य में भले ही कोरोना के कोई एक्टिव मरीज नहीं है, जबकि पड़ोसी राज्यों में मामले फिर से बढ़ रहे हैं। ऐसे में ऐतिहात के रूप में सार्वजनिक परिवहन और शॉपिंग मॉल, सिनेमा, पूजा स्थल और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
- प्रार्थना सभा, सामाजिक समारोह, पार्टियां, समारोह आदि जैसे सभी सामूहिक समारोहों को रोकें।
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डों पर सभी लोग COVID-19 गाइडलाइन का पालन करें।
- बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक) और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है।
- नियमित रूप से हाथ धोएं। खाँसते/छींकते समय मुंह ढंकें और अपने चेहरे को छूने से बचें।
- उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में मास्क पहनें। यदि आप भीड़भाड़ वाले या खराब हवादार स्थान पर हैं, तो मास्क पहनने से वायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिल सकती है।
- कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं। कोविड-19 मामलों की जल्द पहचान करने और उन्हें अलग करने में जांच एक महत्वपूर्ण उपकरण है।
- कोविड प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले व्यक्ति को जांच करवानी चाहिए।
- कोरोना के लक्षण व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। बुखार या ठंड लगना, खांसी, थकान, गले में खराश, स्वाद या गंध का न होना, सिरदर्द, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, बहती नाक या नाक बंद होना, मतली, उल्टी या दस्त। यदि उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो पुष्टि और उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर जाएं। अगर आप बीमार हैं तो घर पर रहें-अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर पर आराम करके और संपर्क से बचकर दूसरों की सुरक्षा करें।

Facebook



