बलात्कारी आसाराम का पुराना है विवादों से नाता, जानिए आसाराम से जुड़ा हर विवाद

बलात्कारी आसाराम का पुराना है विवादों से नाता, जानिए आसाराम से जुड़ा हर विवाद

बलात्कारी आसाराम का पुराना है विवादों से नाता, जानिए आसाराम से जुड़ा हर विवाद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 25, 2018 9:29 am IST

आसाराम और विवाद का चोली दामन का साथ है। अक्सर विवादों में रहने वाले आसाराम की जुबान भी उस तरकश की तरह है, जिसके तीरों से, कई लोग जख्मी हुए। मध्यप्रदेश से अपने संत कैरियर की शुरुआत करने वाले आसाराम बापू आज पांच सौ करोड़ से ज्यादा की जायदाद के मालिक हैं और देश-दुनिया में दो सौ से अधिक आश्रम के अलावा 12 हजार करोड़ की जमीनें हैं। अपने बेतुके बयान से आसाराम कई बार लोगों की भावनाओं को आहत कर चुके हैं। जब पूरे देश की सहानुभूति दिल्ली में गैंगरेप की शिकार लड़की के साथ जुड़ी थी, तो उन्होंने ये कहकर सनसनी फैला दी कि ताली एक हाथ से नहीं बजती। अगर वो लड़की उन्हें भैय्या कह देती और गिड़गिड़ाती तो बच सकती थी।

यह भी पढ़ें – आसाराम बलात्कारी… उम्रकैद की सजा…

इससे पहले उन्होंने मध्यप्रदेश में प्रवचन के बाद पैर छूने के लिए झुके भक्त अमान सिंह दांगी को लात मार दी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। सूरत में आसाराम बापू ने हजारों लीटर पानी से होली खेली। फिर पानी की बर्बादी को लेकर सवाल उठे, तो कहा कि पानी किसी के बाप का नहीं है। हम किसी सरकार या सरकार के बाप का पानी नहीं लेते। जुलाई, 2009 में जब आसाराम के आश्रम में काला जादू की खबरें आ रही थीं, तो उन्होंने कहा था कि पत्रकार कुत्ते हैं और मैं उनके आगे टुकड़े नहीं डालूंगा। इसी तरह गाजियाबाद में पत्रकार के सवाल पर वे भड़क उठे और उन्हें घूंसा जड़ दिया। बाद में उनके समर्थकों ने भी पत्रकार की जमकर पिटाई की।

 ⁠

यह भी पढ़ें – आसाराम ने किया था नाबालिग छात्रा से रेप, कोर्ट ने माना दोषी, जानिए पूरा मामला….

इन दोनों घटनाओं से मीडिया जगत में काफी बवाल मचा। फिर, 9 अक्टूबर, 2011 को आसाराम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कम बुद्धि वाला बबलू बताकर देशभर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और बबलू नाम के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। आसाराम के आश्रम भी सवालों के घेरे में रहे हैं। जुलाई 2008 में आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे। तब आसाराम पर तांत्रिक क्रियाएं करने का आरोप लगा और उन्हें सफाई देनी पड़ी। आसाराम पर ये भी आरोप है कि साल 2001 में मध्यप्रदेश के रतलाम की एक फैक्ट्री की जमीन सतसंग के लिए किराए पर ली थी और फिर उस पर कब्जा जमा लिया। 200 एकड़ जमीन पर आसाराम और उनके बेटे नारायण ने साल 2001 से कब्जा कर रखा है। 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में