आबकारी ‘घोटाला’: दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

आबकारी 'घोटाला': दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई

आबकारी ‘घोटाला’: दिल्ली की अदालत ने केजरीवाल, सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
Modified Date: July 25, 2024 / 12:34 pm IST
Published Date: July 25, 2024 12:34 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बृहस्पतिवार को बढ़ा दी।

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज धनशोधन मामले में केजरीवाल की हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी जबकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में उनकी न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी गई।

न्यायाधीश ने धनशोधन के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी।

 ⁠

आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया।

उच्चतम न्यायालय ने इससे पहले ईडी द्वारा दर्ज मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी लेकिन वह तिहाड़ जेल में ही बंद रहे क्योंकि उन्होंने मामले में जमानती मुचलका नहीं भरा।

केजरीवाल सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा योगेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में