जयपुर में सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी प्रदर्शनी की शुरुआत, मंत्री नागर ने किया उद्घाटन
जयपुर में सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी प्रदर्शनी की शुरुआत, मंत्री नागर ने किया उद्घाटन
जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी प्रदर्शनी ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो -राजस्थान 2025’ बुधवार को यहां शुरू हुई जिसमें 100 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।
प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया।
उन्होंने कहा, ‘राजस्थान पहले ही देश का अग्रणी ‘सोलर स्टेट’ बन चुका है और अब बड़े पैमाने पर भंडारण और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं में निवेश आकर्षित कर रहा है।’
ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा, ‘प्रगतिशील नीतियों, बड़े सोलर पार्क और अत्याधुनिक ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण राजस्थान आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी ‘ग्रीन–एनर्जी हब’ बनने की दिशा में अग्रसर है।’
इस अवसर पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष रोहित गुप्ता भी मौजूद थे।
एक बयान के अनुसार ‘ईक्यू इंटरनेशनल’ और सी2जेड – सोलर एंड डीकार्बनाइजेशन मार्केटप्लेस द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि, निवेशक, नीति–निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ पहुंचे। प्रदर्शनी में 100 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं।
भाषा पृथ्वी
जोहेब
जोहेब

Facebook



