“दुष्कर्मियों और कांग्रेस के नेताओं में कोई फर्क नहीं, चाहे तो नार्को टेस्ट करा लो”, निष्कासित मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला

Rajendra Gudha said that Congress leader is rapist मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस के मंत्रियों का नार्को टेस्ट और DNA टेस्ट कराया जाए...

“दुष्कर्मियों और कांग्रेस के नेताओं में कोई फर्क नहीं, चाहे तो नार्को टेस्ट करा लो”, निष्कासित मंत्री ने अपनी ही पार्टी पर बोला हमला

Rajendra Gudha said that Congress leader is rapist

Modified Date: July 25, 2023 / 11:34 am IST
Published Date: July 25, 2023 11:34 am IST

Rajendra Gudha said that Congress leader is rapist: राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल उठाए थे। इतना ही नही गुढ़ा ने महिला अत्याचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरा था और सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया था। जिसके बाद रात में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया जिसके बाद गुढ़ा ने बगावती सुर अपना लिए है।

Rajendra Gudha said that Congress leader is rapist: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा कहते है कि मैं मांग करता हूं कि कांग्रेस के मंत्रियों का नार्को टेस्ट और DNA टेस्ट कराया जाए, मेरा भी नार्को टेस्ट कराया जाए। टेस्ट में पता चल जाएगा कि दुष्कर्म करने वाले लोगों में और इन लोगों में कोई फर्क नहीं है। बस इनके पास सत्ता है इसलिए वह दुष्कर्म कर जाते है और दूसरे लोग पकड़े जाते है। आगे उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह गुढ़ा का भी नार्को टेस्ट कराओ

Rajendra Gudha said that Congress leader is rapist: विधानसभा में शुक्रवार को एक विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर पोस्टर लहराए। तब गुढ़ा ने बीच में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘राजस्थान में, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हैं और राजस्थान में जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।’ इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने अपनी कैबिनेट में मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को बर्खास्त कर दिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- आज से फिरसे भरे जाएंगे ‘लाडली बहना योजना’ के फॉर्म, फटाफट करें आवेदन, यहां देखें लास्ट डेट

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज, एमपी दौरे पर आ रहे गृहमंत्री, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...