कोलकाता के पास टीटागढ़ में स्थित एक अपार्टमेंट में विस्फोट |

कोलकाता के पास टीटागढ़ में स्थित एक अपार्टमेंट में विस्फोट

कोलकाता के पास टीटागढ़ में स्थित एक अपार्टमेंट में विस्फोट

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 12:24 PM IST
,
Published Date: May 19, 2025 12:24 pm IST

कोलकाता, 19 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास टीटागढ़ में सोमवार की सुबह एक फ्लैट में विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगर पालिका के वार्ड 4 में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फ्लैट तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय पार्षद अरमान मंडल ने किराए पर लिया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जब विस्फोट हुआ तब फ्लैट के अंदर कोई मौजूद नहीं था। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन विस्फोट के कारण फ्लैट की दीवारें उड़ गईं। ऐसा प्रतीत होता है कि फ्लैट के अंदर रखे कुछ विस्फोटकों के कारण विस्फोट हुआ। हमने जांच शुरू कर दी है।’

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अपार्टमेंट के बगल में स्थित एक झुग्गी पर कंक्रीट का मलबा गिर गया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)