IGNOU में एडमिशन के लिए बढ़ी तारीख, ऐसे करें आवेदन, नहीं तो…
देश की नामी ओपन युनिवर्सिटी ने दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जी हां हम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की बात कर रहे है। जुलाई 2022 सेशन के लिए होने वाले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
Admission In IGNOU: देश की नामी ओपन युनिवर्सिटी ने दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जी हां हम इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की बात कर रहे है। जुलाई 2022 सेशन के लिए होने वाले एडमिशन के लिए आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। उम्मीदवार अब 25 अगस्त तक जुलाई 2022 सेशन के लिए ग्रेजुएशन (यूजी) और पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रोग्राम्स सहित अन्य प्रोग्राम्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप के दाखिले के लिए ignouadmission.samarth.edu.in लिंक को कॉपी कर के गूगल में या क्रोम में सर्च कर लें। आप बिना कहीं भटके सही साईट पर सही जगह पहुंच जाएंगे। इस बार यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को फीस में छूट की सुविधा भी प्रदान की है।
Read More: तिरंगे के रंग में रंगे आनन्द महिन्द्रा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
इन स्टेप को करें फॉलो
- रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in पर जाएं।
- यहां पर अपनी बेसिक जानकारी को फिल करें और कोर्स को चुनें।
- एनरॉलमेंट नंबर सहित अन्य जानकारियों के जरिए फिर से लॉगिन करिए।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करिए।
- स्कैन्ड फोटोग्राफ (100 केबी से कम)
- स्कैन्ड सिग्नेचर (100 केबी से कम)
- एज प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी (200 केबी से कम)
- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की स्कैन्ड कॉपी (200 केबी से कम)
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (अनिवार्य नहीं) (200 केबी से कम)
- कैटेगरी सर्टिफिकेट की स्कैन्ड कॉपी (200 केबी से कम)
- एप्लिकेशन फॉर्म को सब्मिट कीजिए और एप्लिकेशन फीस को जमा करिए।

Facebook



