नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कंपनी निदेशक समेत 13 लोग गिरफ्तार

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कंपनी निदेशक समेत 13 लोग गिरफ्तार

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, कंपनी निदेशक समेत 13 लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 6, 2026 / 01:06 pm IST
Published Date: January 6, 2026 1:06 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह जनवरी (भाषा) नोएडा के साइबर अपराध थाना और सेक्टर-63 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर कंपनी के निदेशक सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार शाम सेक्टर-63 के एच-ब्लॉक में संचालित इस कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि सुमित कुमार, विवेक कुमार, मोहम्मद सोहेल, ईश्वर, राज सलाउद्दीन, समीर अहमद, मोहम्मद आसिफ, मिथिलेश कुमार समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, टेलीकॉलर उपकरण, 31 मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

गोयल ने कहा, ‘‘ये लोग इंश्योरेंस पॉलिसी और हेल्थ इंश्योरेंस कराने तथा पॉलिसी का नवीनीकरण कराने के नाम पर लोगों से संपर्क करते थे और उनसे धोखाधड़ी कर रकम फर्जी बैंक खातों में जमा करवा लेते थे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी विभिन्न बीमा कंपनियों का डाटा चोरी कर उनके ग्राहकों से संपर्क करते थे और उन्हें लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे।’’

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।

भाषा सं मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में