हरियाणा के अंबाला में 23 मरीजों वाले फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा

हरियाणा के अंबाला में 23 मरीजों वाले फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा

हरियाणा के अंबाला में 23 मरीजों वाले फर्जी नशा मुक्ति केंद्र पर छापा
Modified Date: August 19, 2025 / 05:49 pm IST
Published Date: August 19, 2025 5:49 pm IST

अंबाला, 19 अगस्त (भाषा) हरियाणा के अंबाला में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मारा और उसे सील कर दिया, जिसमें 23 मरीज थे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि अंबाला छावनी के निकट लंगर छन्नी गांव में एक अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है, जिसके बाद सोमवार देर रात छापेमारी की गई।

टीम ने अनियमितताएं पाए जाने पर केंद्र को सील कर दिया और कुछ कर्मचारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

 ⁠

अंबाला सिविल अस्पताल के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश ने बताया कि 23 मरीजों की चिकित्सा जांच की गई और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें जल्द ही उनके परिवारों के पास भेज दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, जब स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र के कर्मचारियों से यह प्रमाण मांगा कि यह सुविधा वैध है, तो वे ऐसा नहीं कर सके।

उन्होंने बताया कि वहां पाए गए ज्यादातर लोग कुरुक्षेत्र या पटियाला के थे। पुलिस ने बताया कि उनसे नशे की लत छुड़ाने के लिए भारी रकम वसूली गई थी।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में