दिल्ली में दम घुटने से मृत दंपती के परिजनों ने पूछा- शटर में करंट क्यों था, सरकार से मदद की मांग की

दिल्ली में दम घुटने से मृत दंपती के परिजनों ने पूछा- शटर में करंट क्यों था, सरकार से मदद की मांग की

दिल्ली में दम घुटने से मृत दंपती के परिजनों ने पूछा- शटर में करंट क्यों था, सरकार से मदद की मांग की
Modified Date: December 7, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: December 7, 2025 7:02 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) दिल्ली के टिकरी कलां में एक दंपती की अपनी किराने की दुकान के अंदर दम घुटने से मौत हो जाने के एक दिन बाद उनके परिवार ने मामले में विस्तृत जांच की मांग की और पूछा कि ‘‘दुकान के शटर में बिजली का करंट कैसे प्रवाहित हुआ’’ जिससे आग लगने के दौरान कोई भी इसे खोल नहीं सका।

विनीत (31) और उनकी पत्नी रेणू (29) की शुक्रवार शाम धुएं से भरी दुकान में फंसकर मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे हैं – 10 वर्षीय आदित्य और आठ वर्षीय ओम।

शटर से धुआं निकलता देख बच्चों ने सबसे पहले शोर मचाया और घबराकर अपने रिश्तेदारों को बुलाया।

 ⁠

रेणु की बहन अलका ने कहा, ‘‘विनीत के एक रिश्तेदार ने शटर ऊपर खींचने की कोशिश की लेकिन जैसे ही उसने उसे छुआ वह पीछे की ओर गिर गया क्योंकि उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। ऐसा कैसे हो सकता है? हम सच जानना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि परिवार यह समझ पाने में असमर्थ है कि दंपती के अंदर रहते हुए भी शटर कैसे गिरा दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम निष्पक्ष और पारदर्शी जांच चाहते हैं। हमें पुलिस पर पूरा भरोसा है और हमें विश्वास है कि वे मामले में उचित जांच करेंगे।’’

विनीत की मां रामप्यारी ने कहा कि उनके बेटे और बहू दोनों परिवार की मदद करने और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए अथक परिश्रम करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब इन छोटे बच्चों के पास कोई नहीं बचा है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए। हमारे कमाने वाले सदस्य चले गए हैं।’’

रिश्तेदारों ने बताया कि घटना के बाद बच्चे गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मामले में जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या शटर में करंट प्रवाहित हो रहा था या नहीं।’’

भाषा सुरभि रंजन

रंजन


लेखक के बारे में