फरीदाबाद सामूहिक बलात्कार: आरोपियों ने पीड़िता को सड़क पर फेंकने से पहले जान से मारने की धमकी दी थी
फरीदाबाद सामूहिक बलात्कार: आरोपियों ने पीड़िता को सड़क पर फेंकने से पहले जान से मारने की धमकी दी थी
फरीदाबाद, एक जनवरी (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में चलती वैन में 25 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर रात भर सामूहिक दुष्कर्म करने और गाड़ी से उसे फेंकने के एक दिन बाद, इस मामले में दो आरोपियों की क्रूरता के रोंगटे खड़े कर देने वाले विवरण सामने आए हैं।
पीड़िता के परिवार के सदस्यों के अनुसार, तीन बच्चों की मां इस महिला ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो आरोपियों ने कथित तौर पर उसे जान से मारने की धमकी दी और फिर बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।
परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने उसे करीब तीन घंटे तक घुमाने के बाद गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड के एक सुनसान हिस्से पर चलती वैन से बाहर फेंक दिया।
इस घटना ने 13 साल पहले दिसंबर की एक ऐसी ही सर्द रात में हुए ‘निर्भया’ कांड की भयावह यादें ताजा कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
पीड़िता एक निजी अस्पताल में भर्ती है और मेडिकल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, उसे बुधवार को दाखिल कराया गया था। बृहस्पतिवार को उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. अमित यादव ने कहा, ‘पीड़िता, अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत अब स्थिर है।’
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को अस्पताल में महिला को देखने पहुंचे और राज्य में ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था’ पर सवाल उठाए।
राव ने इसे अमानवीय और जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट-ट्रैक अदालत में होनी चाहिए।
सिंह ने कहा, ‘मैंने पीड़िता को देखा, जो बेहोश थी और बोलने में असमर्थ थी। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। हरियाणा में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जिससे महिला सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पोल खुल गई है।’
सिंह ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार के दावे खोखले साबित हुए हैं। हम पीड़िता के लिए तत्काल सुरक्षा और उचित मुआवजे की मांग करते हैं।”
पुलिस के अनुसार, पति के साथ अनबन के बाद अपने माता-पिता के साथ रह रही इस महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उसे 12 से अधिक टांके लगाने पड़े।
घटनाक्रम का विवरण देते हुए पुलिस ने कहा कि पीड़िता की बहन के अनुसार, महिला का सोमवार शाम को अपनी मां से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह सेक्टर 23 में अपनी सहेली के घर चली गई थी।
देर होने के कारण, उसने एनआईटी 2 चौक तक ऑटो-रिक्शा लिया और फिर पैदल मेट्रो चौक तक गई।
पुलिस ने बताया कि जब वह देर रात कल्याणपुरी जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी, तब फरीदाबाद निवासी दो व्यक्तियों ने महिला को लिफ्ट देने की पेशकश की। मगर उसे गंतव्य तक ले जाने के बजाय, वे उसे कथित तौर पर गुरुग्राम की ओर ले गए और चलती वैन में उसके साथ दुष्कर्म किया।
उसे रात भर गाड़ी में घुमाते रहे और तड़के करीब तीन बजे फरीदाबाद के राजा चौक के पास वाहन से बाहर फेंक दिया गया।
उसकी बहन ने अपनी शिकायत में कहा कि वाहन से बाहर फेंके जाने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
उन्होंने कहा, ‘उसकी हालत को देखते हुए, हमने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया।’
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कथित अपराध में इस्तेमाल की गई मारुति ईको वैन को जब्त कर लिया
भाषा नोमान नरेश
नरेश

Facebook



