खुशी-खुशी बेटे-बहू को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचा पिता, घर पहुंचते ही मिला जिंदगीभर का गम

खुशी-खुशी बेटे-बहू को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचा पिता, घर पहुंचते ही मिला जिंदगीभर का गम

खुशी-खुशी बेटे-बहू को विदा करने हवाई अड्डा पहुंचा पिता, घर पहुंचते ही मिला जिंदगीभर का गम
Modified Date: June 14, 2025 / 05:55 pm IST
Published Date: June 14, 2025 5:55 pm IST

अहमदाबाद, 14 जून (भाषा) अनिल पटेल अपने बेटे और बहू को अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छोड़ते समय बेहद खुश थे लेकिन वह इस बात से बिल्कुल अंजान थे कि ये उनके बच्चों की आखिरी यात्रा होगी।

अनिल के बेटे और बहू बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के उनसे मिलने आए था। मकसद था अचानक उन्हें देखकर पिता के चेहरे पर आई खुशियों को देखना। अनिल के बेटे हर्षित और बहू पूजा उन 242 लोगों में शामिल थे, जो लंदन जाने वाले एअर इंडिया के विमान में सवार थे। विमान, बृहस्पतिवार दोपहर अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अनिल अब अस्पताल से उनके अवशेष लेने के लिए डीएनए मिलान का इंतजार कर रहे हैं।

 ⁠

ब्रिटेन में रहने वाले हर्षित और पूजा दो वर्ष बाद पटेल को अचानक आकर खुश करने के लिए अहमदाबाद आये थे। बेहतर भविष्य की तलाश के लिए ब्रिटेन गये हर्षित एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम कर रहे थे।

कॉलेज में हर्षित को पूजा से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली। अनिल पटेल ने रोते हुए बताया, “वे 10 दिन पहले मुझसे मिलने आए थे।”

उन्होंने बताया कि पूजा का गर्भपात हो गया था और वह भारत में चिकित्सकों से परामर्श लेना चाहती थी।

अनिल पटेल की पत्नी का भी देहांत हो चुका है और उनकी एक विवाहित बेटी भी है, जो शहर के नरोदा इलाके में रहती है।

उन्होंने बताया, “मैंने उन्हें (बेटे और बहू को) हवाई अड्डे पर विदा किया। उनके अंदर जाने के बाद मैं वहां से चला आया। मुझे दुर्घटना के बारे में समाचारों से ही पता चला।”

पटेल ने अपना डीएनए नमूना दे दिया है और अपने बेटे व बहू के अवशेषों के बारे में अस्पताल से फोन आने का इंतजार कर रहे हैं।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में