हरियाणा में बाप- बेटी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा में बाप- बेटी की गोली मारकर हत्या

हरियाणा में बाप- बेटी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: January 11, 2023 / 05:07 pm IST
Published Date: January 11, 2023 5:07 pm IST

चंडीगढ़, 11 जनवरी (भाषा) हरियाणा के रोहतक जिले के बोहर गांव में अज्ञात हमलावरों ने 44 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी 14 वर्षीय बेटी की बुधवार को उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अर्बन एस्टेट थाने के एसएचओ दिलबाग सिंह ने कहा कि घटना के वक्त व्यक्ति की 85 वर्षीय मां भी घर पर थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों की गोली लगने से सुरेंद्र और उसकी 14 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा, “हमने हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि वैवाहिक कलह के कारण सुरेंद्र की पत्नी उसके साथ नहीं रह रही थी। उन्होंने कहा, “दंपत्ति के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी… हम मामले की सभी नजरिए से जांच कर रहे हैं।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में