BLO Assistant Death SIR: एसआईआर (SIR) के काम में जुटी BLO के महिला सहायक की मौत.. कलेक्टर ने मीडिया को बताई मौत की संभावित वजह

BLO Assistant Death During SIR: मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए एक ‘सुसाइड नोट’ में महिला कर्मी ने इस कदम के लिए निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने दावा किया कि सुसाइड नोट फर्जी है।

BLO Assistant Death SIR: एसआईआर (SIR) के काम में जुटी BLO के महिला सहायक की मौत.. कलेक्टर ने मीडिया को बताई मौत की संभावित वजह

BLO Assistant Death During SIR || Image- CSR Journal File

Modified Date: November 23, 2025 / 08:55 am IST
Published Date: November 23, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • वडोदरा में बीएलओ सहायक की मौत
  • दिल का दौरा बताया कारण
  • बंगाल में बीएलओ की आत्महत्या

BLO Assistant Death During SIR: वडोदरा: देशभर के 12 राज्यों में इन दिनों एसआईआर, यानी मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। शासकीय कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से इस कार्य में नियोजित किया गया है। बात करें गुजरात की, तो यहां भी प्रक्रिया के तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों को बीएलओ और मातहत कर्मचारियों को बीएलओ के सहायक के तौर पर नियुक्त करते हुए इस कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।

BLO assistant death during SIR update: ‘दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु’ : जिला कलेक्टर

इसी बीच गुजरात के वडोदरा से खबर आई है कि एसआईआर की प्रक्रिया पूरा कराने में जुटी बीएलओ की महिला सहायक का निधन हो गया है। बीएलओ की सहायक के निधन पर जिले के कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत की है। जिला कलेक्टर अनिल धमेलिया ने कहा है कि, “राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत आज विशेष अभियान दिवस था, जिसमें बीएलओ के साथ उसके सहायक, कॉलेज के छात्र और केंद्र व राज्य सरकार की एजेंसियां बैठकर काम कर रही थीं। इस दौरान आज बीएलओ सहायक के तौर पर काम कर रहीं उषा बेन सोलंकी बेहोश हो गई थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम कराया गया। उन्हें पहले से हृदय रोग था और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हुई है। जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ है।”

BLO assistant died news: पश्चिम बंगाल में BLO ने की आत्महत्या

BLO Assistant Death During SIR: इस बीच पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के रूप में कार्यरत एक महिला का शव शनिवार को उसके आवास पर फंदे से लटका मिला। इस बारे में पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों का दावा है कि महिला काम की वजह से काफी तनाव में थी और इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बीएलओ की मौत पर दुख व्यक्त किया और कहा कि यह अब ‘‘वास्तव में चिंताजनक’’ हो गया है।

 ⁠

मुख्यमंत्री द्वारा साझा किए गए एक ‘सुसाइड नोट’ में महिला कर्मी ने इस कदम के लिए निर्वाचन आयोग को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने दावा किया कि सुसाइड नोट फर्जी है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चार नवंबर को शुरू होने के बाद से अब तक बीएलओ समेत 34 लोगों की मौत हो चुकी है। पार्टी ने मांग की कि निर्वाचन आयोग इन मौतों की जिम्मेदारी ले।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown