केरल के गांव में धातु की तार की बाड़ में फंसी मिली मादा तेंदुआ |

केरल के गांव में धातु की तार की बाड़ में फंसी मिली मादा तेंदुआ

केरल के गांव में धातु की तार की बाड़ में फंसी मिली मादा तेंदुआ

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 03:36 PM IST, Published Date : May 22, 2024/3:36 pm IST

पलक्कड़ (केरल), 22 मई (भाषा) केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लनकोडु के पास जंगल किनारे स्थित एक गांव में बुधवार को एक मादा तेंदुआ धातु के तार की बाड़ में फंसी हुई पाई गई। वन्यजीव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मादा तेंदुआ की उम्र लगभग चार साल है। वह मौके पर लगाए गए तार की बाड़ में उलझी हुई पाई गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के महीनों में कई बार इस जगह पर और इसके आसपास के इलाकों में तेंदुओं के होने की जानकारी मिली थी।

एक वन अधिकारी ने कहा कि बुधवार तड़के एक मादा तेंदुआ के धातु की बाड़ में फंसे होने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा कि पहले मादा तेंदुआ को शांत कराया जाएगा और फिर से वहां से उसे सुरक्षित निकाला जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि जल्द ही निजी संपत्ति में लगाये गये इस बाड़ को हटा दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, ”वह स्वस्थ लग रही है। पशुचिकित्सक को सूचित कर दिया गया है और वह जल्द ही यहां पहुंचेंगे।”

रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) मादा तेंदुआ को स्थानांतरित करने के लिए पिंजरा लेकर पहुंच रही है।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)