फिल्म निर्माता एटली की पत्नी प्रिया मोहन दूसरे बच्चे को जन्म देंगी
फिल्म निर्माता एटली की पत्नी प्रिया मोहन दूसरे बच्चे को जन्म देंगी
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता एटली और उनकी पत्नी प्रिया मोहन ने मंगलवार को बताया कि उनके यहां दूसरी संतान होने वाली है।
फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक और फिल्म निर्माता मोहन ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह खबर साझा की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘हमारे घर में एक नए सदस्य के आने से और भी ज्यादा प्यार और अपनापन छाने वाला है! हमें आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है।’
एटली और मोहन की शादी 2014 में हुई थी और दंपत्ति के यहां जनवरी 2023 में पहले बच्चे मीर का जन्म हुआ था।
एटली का असली नाम अरुण कुमार है। वह ‘राजा रानी’, ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी कामयाब फिल्मों के निर्देशक रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘जवान’ थी, जिसमें अभिनेता शाहरुख खान ने अभिनय किया था।
वह फिलहाल नई फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के नाम का अभी ऐलान नहीं किया गया है।
भाषा तान्या नोमान
नोमान


Facebook


