Nirmala Sitharaman Budget 2025 Look: इस बार के बजट में क्या कहानी बयां कर रही निर्मला सीतारमण की साड़ी, बिहार से है कनेक्शन, जानें यहां

Nirmala Sitharaman Budget 2025 Look: इस बार के बजट में क्या कहानी बयां कर रही निर्मला सीतारमण की साड़ी, बिहार से है कनेक्शन

Nirmala Sitharaman Budget 2025 Look: इस बार के बजट में क्या कहानी बयां कर रही निर्मला सीतारमण की साड़ी, बिहार से है कनेक्शन, जानें यहां

Nirmala Sitharaman Budget 2025 Look|Photo Credit: ANI

Modified Date: February 1, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: February 1, 2025 10:43 am IST

Nirmala Sitharaman Budget 2025 Look: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि 01 फरवरी को थोड़ी ही देर में बजट पेश करने जा रही हैं। बता दें कि, ये उनका लगातार आठवां बजट भाषण होगा। इस बजट से लोगों को बहुत सी उम्मीदें हैं। ऐसे में बात करें  वित्त मंत्री के लुक की तो हर बजट में लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे पर भी ध्यान देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बजट के दिन उनका लुक काफी खास होता है। वो हर साल अपने अलग अंदाज में बजट पेश करने पहुंचती हैं।

Read More: Budget 2025 Latest Update: बजट 2025 में अटल पेंशन योजना पर बड़ा ऐलान कर सकती हैं केंद्रीय वित्त मंत्री, जानें क्या है मोदी सरकार की प्लानिंग 

पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेट की है साड़ी

इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए सफेद रंग की साड़ी पहनी, जिसके किनारों पर गोल्डन वर्क है। वित्त मंत्री की साड़ी में बिहार की मधुबनी पेंटिंग का काम किया गया है। उन्होंने इस साड़ी को मरून ब्लाउज और एक शॉल के साथ कैरी किया। बता दें कि, वित्त मंत्री को यह साड़ी पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दी थी उन्होंने सीतारमण से रिक्वेस्ट की थी कि वह बजट वाले दिन ये साड़ी पहनें। दुलारी देवी मिथिला आर्ट्स के लिए जानी जाती हैं। वर्ष 2021 में उन्हें कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

 ⁠

Read More: Budget 2025: बजट में मिलेगी गुड न्‍यूज…युवाओं और मह‍िलाओं के ल‍िए बड़ा ऐलान कर सकती हैं व‍ित्‍त मंत्री, देखें क्या-क्या है खास 

वित्त मंत्री की साड़ी की खासियत

सीतारमण हर बार विशेष रंग की साड़ी में नजर आती हैं, जिसके पीछे कुछ न कुछ मैसेज जरूर रहता है। बात करें इस बार की तो क्रीम या व्हाइट कलर सच्चाई का प्रतीक है, वहीं मरून रंग सॉफिस्टिकेशन, ज्ञान और जुनून को दर्शाता है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में