चंडीगढ़, 23 मई (भाषा) चंडीगढ़ पुलिस ने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में एक मरीज के परिचारकों द्वारा एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित रूप से मारपीट करने के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई।
‘रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एआरडी)’ ने कहा कि पीजीआईएमईआर की नवजात शिशु इकाई (एनएनएन-आईसीयू) में बृहस्पतिवार दोपहर को यह दुखद घटना हुई जिससे वह बेहद चिंतित और व्यथित है।
पीजीआईएमईआर की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि एनएनएन-आईसीयू में उपचाराधीन एक बच्चे के परिचारकों ने बाल रोग विभाग के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की।
इसमें कहा गया है कि इस संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज की गई और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कुछ ही घंटों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
बयान के अनुसार एआरडी सदस्यों और संबंधित कर्मियों द्वारा यह मामला तत्काल पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल के ध्यान में लाया गया। निदेशक ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी तथा न्याय मिलने तक कार्रवाई जारी रखने की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता भी जताई।
एआरडी के अध्यक्ष डॉ. विष्णु जिंजा ने इस घटना की कड़ी निंदा की और संस्थान में सुरक्षा बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)