राजकोट में मरम्मत कार्य के दौरान अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं |

राजकोट में मरम्मत कार्य के दौरान अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

राजकोट में मरम्मत कार्य के दौरान अस्पताल में आग, कोई हताहत नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 1, 2022/5:29 pm IST

राजकोट, एक मई (भाषा) गुजरात के राजकोट शहर में मरम्मत कार्य के दौरान एक निजी अस्पताल में रविवार को आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक मनन फर्टिलिटी अस्पताल की चार मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब आग लगी तब अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था।

राजकोट नगर निगम के दमकल अधिकारी आर बी भट्टी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण अस्पताल में रखे कुछ कंप्यूटर, बिजली के तार, पंखे और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)