दिल्ली के बवाना में एक कारखाने में आग लगी, कोई हताहत नहीं: अधिकारी
दिल्ली के बवाना में एक कारखाने में आग लगी, कोई हताहत नहीं: अधिकारी
नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में चूड़ी बनाने के एक कारखाने में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बवाना के जी. ब्लॉक स्थित कारखाने में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को बुझाने में करीब पांच घंटे लगे।
अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला इमारत के भूतल पर शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का संदेह है, जिसके बाद आग पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
भाषा अभिषेक दिलीप
दिलीप

Facebook



