दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं

दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं

दिल्ली के युसूफ सराय में एक अतिथि गृह में लगी आग, कोई घायल नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: January 25, 2021 6:57 am IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली के यूसुफ सराय में स्थित एक अतिथि गृह में सोमवार सुबह दूसरी मंजिल पर दो एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट के बाद आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजकर 55 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली, जिसके बाद दमकल के तीन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए और आधे घंटे के भीतर आग को बुझा लिया गया।

इस घटना में किसी के घायल होने या झुलसने की खबर नहीं है।

 ⁠

पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र में एक इमारत की चौथी मंजिल पर भी आग लगने की खबर सामने आई है। रविवार देर रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल के सात वाहन घटना स्थल पर भेजे गए थे और करीब दो बजकर 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को यहां से निकालकर सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में