नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्हें एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली।
डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ”बवाना औद्योगिक क्षेत्र से आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की कुल 17 गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। हमारी टीम अभी भी आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। मौके पर और भी दमकल गाड़ियां भेजी जाएंगी।”
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप