पश्चिमी दिल्ली में फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी
पश्चिमी दिल्ली में फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगी
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में मंगलवार को एक फर्नीचर फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजकर 16 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमने दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजीं हैं। अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।’’
आग पर शाम करीब चार बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुरभि पवनेश
पवनेश

Facebook



