पश्चिम बंगाल में सरकारी कार्यालय में लगी आग

पश्चिम बंगाल में सरकारी कार्यालय में लगी आग

पश्चिम बंगाल में सरकारी कार्यालय में लगी आग
Modified Date: June 1, 2023 / 12:37 pm IST
Published Date: June 1, 2023 12:37 pm IST

कोलकाता, एक जून (भाषा) कोलकाता में गणेश चंद्र एवेन्यू पर पश्चिम बंगाल सरकार के एक कार्यालय में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के पशु संसाधन विकास विभाग (एआरडी) के एक कार्यालय की इमारत की चौथी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, “आग लगने के समय कार्यालय में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, इसलिए घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग को जल्द से जल्द बुझाने की कोशिश की जा रही है।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है।

इमारत में परिवहन और पशु संसाधन विभाग के अलावा राज्य सरकार के कुछ अन्य विभागों के दफ्तर भी मौजूद हैं।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल


लेखक के बारे में