बाहरी दिल्ली में प्लास्टिक का कच्चा माल बनाने वाले कारखाने में लगी आग

बाहरी दिल्ली में प्लास्टिक का कच्चा माल बनाने वाले कारखाने में लगी आग

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 12:22 PM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 12:22 PM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) बाहरी दिल्ली में प्लास्टिक का कच्चा माल बनाने वाले एक कारखाने में आग गई। राहत की बात है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निश्मन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजकर करीब 26 मिनट पर बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली।

डीएफएस अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां भेजी गईं और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि संभवत: पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा