दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक कार्यालय में आग लगी
दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक कार्यालय में आग लगी
नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित एक कार्यालय भवन में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई, जिसके बाद प्रशासन ने तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि दमकल केंद्र को के-ब्लॉक के एक कार्यालय में दो बजकर 14 मिनट पर आग लग जाने की सूचना मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘ तीन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयी हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।’’
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



