मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं: अधिकारी
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं: अधिकारी
नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) बाहरी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के समीप एक इमारत में रविवार को आग लग गई। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली दमकल सेवा के मुताबिक आग लगने की सूचना शाम करीब पौने पांच बजे मिली जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह वही इमारत है जहां पिछले साल आग लगी थी और 27 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भाषा शोभना अमित
अमित

Facebook



