दिल्ली के नजफगढ़ में गैस पाइपलाइन में आग लगी
दिल्ली के नजफगढ़ में गैस पाइपलाइन में आग लगी
नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार को तड़के एक गैस पाइपलाइन में आग लग गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि तुड़ा मंडी के पास आग लगने की सूचना सुबह तीन बजकर 28 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही तुरंत चार दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
अग्निशमन विभाग ने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा

Facebook



