महाकुंभ नगर में आग लगी, एक व्यक्ति घायल
महाकुंभ नगर में आग लगी, एक व्यक्ति घायल
महाकुंभ नगर, 28 फरवरी (भाषा) महाकुंभनगर के सेक्टर चार में बृहस्पतिवार देर रात जलकल की ‘सैनिटेशन’ कालोनी में एक तंबू में आग लगने से एक व्यक्ति झुलस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद सेक्टर चार स्थित सैनिटेशन कालोनी में तीन सफाईकर्मी पार्टी कर रहे थे और खाना पकाने के दौरान तंबू में रात करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई।’’
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण एक व्यक्ति झुलस गया जिसे एसआरएन (स्वरूप रानी नेहरु) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम बनारसी दास है और वह प्रयागराज का ही रहने वाला है।
भाषा कुणाल राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी

Facebook



