कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके में आग लगी
कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके में आग लगी
कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास न्यू टाउन इलाके में इको पार्क के नजदीक बनी झुग्गियों के एक समूह में आग लग गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जबकि चार और गाड़ियां रास्ते में थीं।
इस आगजनी में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है, जो शाम करीब 7.15 बजे एक झुग्गी बस्ती में लगी और तेजी से आसपास के इलाकों में फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया था और वाहनों की आवाजाही को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया था क्योंकि स्थानीय निवासियों और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए मिलकर काम किया।
भाषा
राखी रंजन
रंजन

Facebook



