कोलकाता के बेहाला में आवासीय इमारत में लगी आग

कोलकाता के बेहाला में आवासीय इमारत में लगी आग

कोलकाता के बेहाला में आवासीय इमारत में लगी आग
Modified Date: May 4, 2025 / 06:16 pm IST
Published Date: May 4, 2025 6:16 pm IST

कोलकाता, चार मई (भाषा) दक्षिण कोलकाता के बेहाला इलाके में जेम्स लॉन्ग सारनी स्थित एक आवासीय अपार्टमेंट की सबसे ऊपरी मंजिल पर रविवार को आग लग गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि अपराह्न करीब 3.15 बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को लगाया गया।

पुलिस ने बताया कि पूरी इमारत को खाली करा लिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी । आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

आपदा प्रबंधन समूह का एक दल भी वहां मौजूद था। आग पर अब काबू पा लिया गया है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में