दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में दो इमारतों में आग, दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में दो इमारतों में आग, दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में दो इमारतों में आग, दमकल की 40 गाड़ियां पहुंचीं
Modified Date: October 21, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: October 21, 2025 11:56 am IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार देर रात को अगल बगल स्थित दो इमारतों में भीषण आग लग गई, जिसके बाद अधिकारियों ने दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर भेजीं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लगभग 1000 वर्ग मीटर में फैले अगल बगल स्थित दो गोदामों में आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर 25 मिनट पर मिली और फिर दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन अभियान जारी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘गोदामों में एक बेसमेंट, भूतल और पहली मंजिल है। हमने दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर भेजीं। गोदामों में ऑटोमोबाइल मरम्मत के उपकरण रखे हुए थे।’’

 ⁠

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में