Fire in Gulzar House: गुलजार हाउस में भीषण आगजनी, जिंदा जल गए 8 लोग और कई घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
Fire in Gulzar House: गुलजार हाउस में भीषण आगजनी, जिंदा जल गए 8 लोगों और कई घायल, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
Gulzar House Fire Update / Image Source: X
- हैदराबाद के चारमिनार इलाके में सुबह भीषण आग
- फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां और 10 एंबुलेंस मौके पर तैनात
- 30 से अधिक लोग फंसे हुए, झुलसे हुए 14 लोगों में 3 बच्चे भी शामिल
हैदराबाद: Fire in Gulzar House तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से भीषण आगजनी की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लाग झूलस गए हैं। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। हालांकि भी तक आग क्यों लगी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।
Fire in Gulzar House मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 5 बजे की है जब अचानक चारमिनार इलाके के गुलजार हाउस के एक बिल्डिंग से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गई और उंची लपटें उठने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, लिसके बाद फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां पहुंची जो आग पर काबू पाने की कवायद में लगी हुई है।
वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस भी बुलाई गईं हैं। फायर बिगेड के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया है। हालांकि इतने प्रयास के बाद भी आग में फंसे 8 लोगों को नहीं बचाया जा सका। दमकल कर्मियों के मुताबिक अभी भी इस इमारत में चार परिवारों के दर्जनों लोग फंसे हैं।
अब तक जिन लोगों को बाहर निकाला गया है, उनमें तीन बच्चों सहित 14 लोग शामिल है। यह सभी बुरी तरह झुलसे हुए हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इमारत में 30 से अधिक लोग रह रहे थे, जिनमें ज्यादातर किराएदार थे।
▶आज सुबह हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस इलाके में भीषण आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई।
▶मृतकों में 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
▶इस घटना से घनी आबादी वाले इलाके में अफरातफरी मच गई।#Hyderabad | #fire pic.twitter.com/8xE5j5Z6Ub— IBC24 News (@IBC24News) May 18, 2025

Facebook



