India Pakistan Attack News: फिर शुरू हुई पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के उरी में गोलीबारी
India Pakistan Attack News: फिर शुरू हुई पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू-कश्मीर के उरी में गोलीबारी
India Pakistan Attack News | Photo Credit: IBC24
- पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना।
- भारतीय सेना ने हर मोर्चे पर दिया मुंहतोड़ जवाब।
- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन हमलों को भी किया गया नाकाम।
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पाकिस्तान भारत पर अटैक करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर गोलीबारी की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के उरी, पूंछ, तंगधा, बारामूलामें गोलीबारी शुरु कर दी है और गांव वालों को निशाना बनाया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
आपको बता दें कि इससे हमले पाकिस्तान ने गुरुवार की रात उकसावे की कोशिश की है, लेकिन भारतीय सेना ने हर कदम पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने कई ड्रोन और हथियारों के ज़रिए हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने पूरी तरह से विफल कर दिया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर भी पाकिस्तान की ओर से कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। लेकिन भारतीय सेना ने हर बार मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया।

Facebook



