राजधानी में सामने आया कोरोना सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Covid 19 Cases in India : देश अन्य राज्यों में JN.1 के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। दिल्ली की बात करें तो इस वक्त कोरोना के 35 से अधिक

राजधानी में सामने आया कोरोना सब वेरिएंट JN.1 का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

CG Corona Update/ Image Source: File

Modified Date: December 27, 2023 / 10:54 pm IST
Published Date: December 27, 2023 10:54 pm IST

नई दिल्ली : Covid 19 Cases in India : पिछले कुछ समय से देश में एक बार फिर से कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं। देश में लगातर कोरोना के मामले में सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली से कोरोना के नए सबवेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया है। देश अन्य राज्यों में JN.1 के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। दिल्ली की बात करें तो इस वक्त कोरोना के 35 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। बुधवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए थे। पूरे देश की बात करें तो कोरोना के 4000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें : Akash Ambani In IIT Bombay : भारत बन सकता है विश्व का बड़ा ‘इनोवेशन सेंटर’, भारत जीपीटी बनाएंगे – जियो और आईआईटी 

राजधानी में कोरोना के 35 से अधिक एक्टिव केस

Covid 19 Cases in India :  इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए तीन सैंपल्स में से एक JN.1 और दो ओमीक्रॉन हैं। एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 9 नए केस सामने आए। इसके साथ राजधानी में 35 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 28 साल के युवक की मौत भी हुई है। मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Marathi Bhabhi Sexy Video : इस मराठी भाभी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मदहोश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

देशभर में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

Covid 19 Cases in India :  अधिकारी ने बताया कि कई नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे और उनमें से एक में JN.1 सबवेरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत में कोविड-19 के 529 नए मामले सामने आए तथा उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,093 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड-19 से कर्नाटक में दो और गुजरात में एक मरीज की मौत हुई है।

ठंड में तेजी से बढ़े मामले

Covid 19 Cases in India :  ठंड और कोरोना वायरस के नए सबवेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.