Congress Fact Finding Committee Meeting: लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस करेगी 2 दिन का मंथन, सभी प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण
Congress Fact Finding Committee Meeting: लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस करेगी 2 दिन का मंथन, सभी प्रत्याशियों से पूछे जाएंगे हार के कारण
Congress Meeting Live Update | INC X
Congress Fact Finding Committee Meeting: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस 2 दिन का मंथन करेगी। AICC की तरफ से बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग समिति बैठक करेगी। बता दें कि कांग्रेस के अंदर यह बैठक 29 और 30 जून को होनी है। वहीं 29 जून को लोकसभा में हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक होगी। हारे प्रत्याशियों से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य वन टू वन चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों से हार के कारण पूछे जाएंगे।
वहीं प्रत्याशियों से पूछने के बाद बड़े नेताओं के साथ बैठक होगी। 30 जून को लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई चुनावी समितियों के सदस्यों से चर्चा होगी। बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण, उड़ीसा के कोरापुट से सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी बैठक लेंगे। इन तीनों नेताओं को हार की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के बाद हार की रिपोर्ट आलाकमान को दी जाएगी। फिर रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार नेताओं पर एक्शन होगा।
Congress Fact Finding Committee Meeting: कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग 30 जून को होनी है। इस बैठक में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के तीनों मेंबर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं जैसे कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह, अजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित और भी दिग्गजों से बात करेंगे और जानने का प्रयास करेंगे की हार का कारण क्या रहा है। चुनाव में विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने काम किया या फिर ये सभी निष्क्रिय रहे इस पर भी बात होगी। साथ ही इस मीटिंग में दिग्गजों के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस पार्टी के संगठन को फिर से सही और दुरुस्त करने पर बात करी जानी है।

Facebook



